मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020

EPS 95 pENSIONER of South India A Message by C S Prasad Reddy, Chief coordinator, Southern Region, National Agitation Committee

दिनांक 12 अक्टूबर 2020 देश के 65 लाख पेंशनधारकों के लिए जो की ईपीएस 95 योजना के तहत पेंशन प्राप्त करते उन सभी ईपीएस 95 पेंशनधारकों के लिए राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC)के राष्ट्रिए अध्यक्ष मा. कमांडर श्री अशोक राउत जी ने सभी को एक अच्छा संदेश दिया है।

CLICK HERE FOR HINDI VIDEO

CLICK HERE FOR ENGLISH VIDEO 

मा. कमांडर श्री अशोक राउत ने बहुत ही स्पष्ट शब्दों में NAC के द्वारा किये जा रहे प्रयासों से सभी को अवगत कराया है, इतना सुनने के बाद किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए, कि न्यायोचित मांगों को लेकर जो भी किया जा सका है, किया गया है, और किया जा रहा है, सभी को पूरा विश्वास है कि इसके परिणाम अच्छे ही आने हैं और जल्द ही वांछित न्याय मिल कर ही रहेगा, अफवाहों का सिर्फ एक ही मकसद होता है, कि मंजिल की ओर बढ़ते कदम को अवरुद्ध कैसे किया जाय, क्या और कितना लाभ होता होगा किसी को इन अफवाहों से, कहना बहुत मुश्किल है, पर अनेकों को इससे नुकसान होना निश्चित ही है। 

साथ ही उन्होंने कहा की कोर्ट नाम पर कुछ लोग पेंशनधारकों से पैसे भी मंगाते है तो ऐसे लोगो से भी सावधान रहने की जरुरत है और उन्हें पैसे न देने के लिए भी मा. कमांडर श्री. अशोक राउत जी द्वारा कहा गया है।आगे ईपीएस 95 पेंशन बढ़ोतरी के सन्दर्भ उनके द्वारा बताया गया है की उन्हें पूरा विश्वास है की 4 मार्च 2020 को मा. संसद सदस्य हेमा मालिनीजी अगुवाइ में मा. प्रधान मंत्री जी की साथ बैठक संपन्न थी बैठक में मा. प्रधान मंत्रीजी द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया है। मा. कमांडर श्री. अशोक राउत जी द्वारा पूर्ण विश्वास से कहा गया है उनका काम जल्द ही होगा। 

सभी साथियों का सौभाग्य ही है कि एक बड़े आंदोलन को कमांडर साब जैसे सशक्त सक्षम निष्ठावान नेतृत्व का साथ मिला है, बस सब को एक साथ रह कर आगे बढ़ते रहने की ही जरूरत है।

मा. कमांडर श्री अशोक राउत जी के सन्देश को सभी ईपीएस 95 पेंशनधारको के साथ सांझा किये जाने के अब कोई संदेह है ऐसी प्रतिक्रया ईपीएस 95 पेंशनधारकों द्वारा दी गई है। 

इन सभी प्रतिक्रिया को जवाब देते हुए मा. C S Prasad Reddy, Chief coordinator, Southern Region कहा गया है की मा. कमांडर श्री अशोक राउत जी के वीडियो संदेश जो कल रात मेरे द्वारा सभी दक्षिण भारतीय समूहों में पोस्ट किया गया था उसके जवाब में मुझे हमारी एनएसी टीम के साथ जुड़ने के लिए बधाई दी गई और उनके एनएसी के साथ होने के आश्वासन के कई संदेश मिल रहे हैं।

इस प्रकार, यह स्पष्ट है, कि आप सभी की प्रतिक्रिया भारी है और इस तथ्य को साबित करती है कि आप सभी मा. कमांडर श्री अशोक राउत जी, हमारी राष्ट्रीय संघर्ष समिति और मुझे समर्थन करते हैं। NAC के प्रयासों की सराहना करते हुए कई फोन कॉल प्राप्त हुए हैं, जिनके बारे में मैंने टेलीफोन पर ही धन्यवाद दिया है।

इस मौके पर, मैं हमारी NAC कोर टीम को दिए जा रहे महान और बड़े समर्थन के लिए आप सभी को धन्यवाद देने का सौभाग्य प्राप्त करता हूं। मैं सभी को बधाई के लिए एक बार फिर से धन्यवाद देता हु।

आशा है कि अपना सहयोग और समर्थन हमेशा बना रहेगा।

सादर,
C.S.PRASAD REDDY
CHIEF COORDINATOR,
SOUTHERN REGION,
राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC)


 

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें