गुरुवार, 24 सितंबर 2020

Good News | मथुरा सांसद, श्रीमती हेमा मालिनी जी ने फिर उठाया ईपीएस 95 पेंशन वृद्धि का मुद्दा।

 

EPS 95 पेंशनधारकों के लिए एक और अच्छी खबर उनकी न्यूनतम पेंशन 7500 + महंगाई भत्ते को मंजूर करवाने के सन्दर्भ में निकल कर आई है। जैसा की राष्ट्रिय संगर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक राउत जी बताया गया था की राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मा. आसाराम जी शर्मा के नेतृत्व में, मथुरा की टीम के मा. पूरन सिंह जी व मा. कमल सिंह जी आदि नेतागण मा. हेमा मालिनी जी से लगातार इस विषय में निवेदन कर रहे हैं व मा. हेमा मालिनी जी को भी हमारे विषय का पूरा संज्ञान है।

इससे पहले मथुरा की संसद सदस्य श्रीमती हेमा मालिनी जी ने EPS 95 पेंशन धारकों की, करुणा भरी पुकार सुनकर दिनांक 4 मार्च को दिल्ली में प्रधानमंत्री जी के कार्यालय में राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC) संगठन के प्रतिनिधियों की मीटिंग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ से करवाई थी और इसी मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री जी ने विषय की गंभीरता को समझकर पेंशन धारकों की समस्याओं का समाधान करने हेतु दिशा निर्देश भी दिए थे।

उसके बाद मथुरा की संसद सदस्य हेमा मालिनी जी EPS 95 पेंशनधारकों के हित में फिर सामने आई थी और EPS 95 पेंशनर्स की आवाज उठाते हुए, दिनांक 2 जुलाई 2020 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को EPS 95 समस्याओको सुलझाने हेतु एक स्मरण लिखाथा। पर अभितक EPS 95 पेंशनधारकोंकी मांगो पर कोई कार्यवाही नहीं होने के कारन और संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री आशाराम जी शर्माके प्रयासों की वजह से मा. मथुरा की संसद सदस्य हेमा मालिनी जी ने मा. श्रममंत्री जी को विशेष पत्र के लिखा है। इस विशेष पत्र में लिखी EPS 95 पेंशनधारकों की विस्तार से व्यथा लिखी गई है।


इस पत्र में सेवा निवृत्ति के बाद उन्हें परिवार व समाज में सम्मान सहित जीने के लिए उचित पेंशन मिलने का किया जिक्र भी किया गया है। आगे लिखा है यह EPS95 पेंशन धारक "मुझे बार बार मिले और एक लोक प्रतिनिधि होने के नाते इनकी अवस्था देखकर मैं व्यथित हो गई "इन शब्दों का किया गया पत्र में उल्लेख। राष्ट्रिय संगर्ष समिति के प्रतिनिधियों के साथ मा. प्रधानमंत्री जी के साथ हुई चर्चा का विशेष उल्लेख किया लेकिन EPS 95 पेंशन धारकों की मांगों को मंजूर करना अभी भी प्रलंबित है यह पत्र में लिखा। पत्र के अंत में मा. श्रीमती हेमा मालिनी द्वारा लिखा गया हैं कि मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप शीघ्र ही न्याय प्रदान करेंगे जिससे यह लाखों EPS95 पेंशन धारकों के जीवन में मुस्कान आये और वे परिवार व समाज में सम्मानित जीवन जी सकें। 

ज्ञातव्य हो कि यह EPS95 पेंशन धारक कमांडर अशोक राऊत,राष्ट्रीय अध्यक्ष ,राष्ट्रीय संघर्ष समिति(NAC) के नेतृत्व में पिछले 3 वर्षों से पेंशन धारकों की माँगों को मंजूर हेतु ,अपनी आवाज को प्रधानमंत्री जी तक पहुचाने के लिए संघर्षरत हैं। तहसील स्तर से लेकर दिल्ली स्तर तक हजारों आंदोलन करने के बाद मा. श्रम मंत्री जी की अपील पर सभी आंदोलन बापिस ले लिए गए हैं केवल संगठन के मुख्यालय महाराष्ट्र के बुलढाणा में पिछले 640 दिनों से क्रमिक अनशन शांतिपूर्ण ढंग से अभी भी जारी है। 

मा. हेमा मालिनी जी व मा.प्रधानमंत्री जी ने हम पेंशन धारकों की करुणा भरी पुकार को सुना व अब मा. श्रममंत्री जी मा.श्रीमती हेमा मालिनी के विशेष पत्र के अनुसार हमें शीघ्र न्याय प्रदान करेंगे जिससे 640 दिनों से जारी "बुलढाणा क्रमिक अनशन" भी समाप्त हो व 65 लाख पेंशन धारकों के परिवार जनों के जीवन में खुशहाली आये।

इन सभी और लगातार प्रयासों के लिए संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री आशाराम जी शर्मा (मथुरा)को भी शत शत नमन भी किया गया है।

EPS95 पेंशन धारकों द्वारा 30-35 वर्ष तक सेवा के दौरान शासन के नियमानुसार EPS 95 पेंशन स्किम में बेसिक वेतन का 8.33 %  राशि कटवाने के बाबजूद रिटायरमेंट के बाद EPS 95 पेंशनधारकोको नाममात्र पेंशन रु.200 से लेकर रु. 3000 तक मिलती है। पेंशन धारकों को सम्मानपूर्ण पेंशन मिले और मेडिकल सुविधा, मंहगाई भत्ता प्रदान कीया जाए इन मांगों को लेकर यह EPS95 धारक, जिनमें निजी पेंशन सहित 186 उद्योगों के पेन्शन धारक सम्मलित हैं, यह पेंशन धारक कमांडर अशोक राऊत, राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC) के नेतृत्व में पिछले 3 वर्षों से अपनी माँगों को मंजूर करवाने हेतु, अपनी आवाज को प्रधानमंत्री जी तक पहुचाने के लिए संघर्ष कर रहे है और तहसील स्तर से लेकर राष्ट्र स्तर तक हजारों आंदोलन कर चुके हैं साथ ही संगठन के मुख्यालय महाराष्ट्र के बुलढाणा में पिछले 559 दिनों से क्रमिक अनशन शांतिपूर्ण ढंग से जारी है


 

 

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें